Dhanbad News : स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव , 1133 लोगों की जांच में 0.4% मिले पॉजिटिव…
1 min read
Dhanbad News : स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव , 1133 लोगों की जांच में 0.4% मिले पॉजिटिव…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से आज 15 संवेदनशील स्थान पर 1133 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 13 स्थान पर 909 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
दो स्थान पर 224 लोगों की जांच में चार (0.4%) व्यक्ति पॉजिटिव मिले।भूतगढ़िया में 54, केजी गर्ल स्कूल झरिया 9, मिडिल स्कूल कटानिया 42, पूर्वी टुंडी ब्लॉक कैंपस 6, मैरनवाटांड 93, निरसा उत्तर 39, पंचायत भवन पलारपुर 30, डुमरा दक्षिण 140, इलेक्ट्रिक लोको
शेड गोमो 53, सीएचसी गोविंदपुर 6,6 दूधिया पंचायत भवन 70, चिरकुंडा चेकपोस्ट 175 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर 132 लोगों की जांच में सभी व्यक्ति नेगेटिव मिले।राजापुर में 172 लोगों की जांच में 3 तथा डीएवी पाथरडीह में 52 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।