Dhanbad News : चप्पल , जूता से पिटाई कर सांसद P.N.Singh का पुतला फूंका , क्या है मामला…
1 min read
Dhanbad News : चप्पल , जूता से पिटाई कर सांसद P.N.Singh का पुतला फूंका , क्या है मामला…
NEWSTODAYJ धनबाद : रेलवे पीड़ित शोषित समाज डायमंड कोचिंग के बैनर तले शनिवार को रणधीर वर्मा चौक धनबाद सांसद पीएन सिंह का पुतला फूंका गया। जिसका नेतृत्व संजय कुशवाहा ने किया। मौके पर संजय कुशवाहा ने बताया कि जिस व्यक्ति को जनता द्वारा चुना गया है,
उनके दरवाजे पर जब कोई व्यक्ति न्याय की गुहार लगाने जाता है, तो वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसे मारने पीटने का काम करते हैं। इसलिए पुतला दहन के माध्यम से बताना चाहते हैं कि रेलवे द्वारा डायमंड क्रोसिंग में उजाडे गए लोगों ने निर्णय लिया है कि वह लोग पूरे जिले में घूम-घूम कर आक्रोश रैली के माध्यम से सांसद और उनके समर्थकों का विरोध करेंगे।