Dhanbad News : शक्ति मंदिर दर्शन करने गए व्यवसायी के गाड़ी से 3 लाख 60 हज़ार रुपये हाथ साफ कर उचक्के चलते बने , पड़ताल में जुटी पुलिस…
1 min read
Dhanbad News : शक्ति मंदिर दर्शन करने गए व्यवसायी के गाड़ी से 3 लाख 60 हज़ार रुपये हाथ साफ कर उचक्के चलते बने , पड़ताल में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ धनबाद : शक्ति मंदिर दर्शन करने गए व्यवसायी के गाड़ी से उचक्कों ने ड्राइवर को गरबला कर 3 लाख 60 हज़ार लगा गया चुना,पुलिस जुटी मामले की छान बिन मे।धनबाद जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में भी छिनतई का अपराध देने में सफल दिख रहे हैं।ताज़ा मामला है धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का आप को बतादे शक्ति मंदिर के समीप एक व्यवसायी के वाहन से 3 लाख 60 हजार नकद रुपए पर हाथ साफ कर उचक्के चलते बना।दर्शल मामला है।
क्लिक कर यहाँ देखे वीडियो।
https://www.facebook.com/469787663419027/posts/1235531640177955/
यह भी पढ़े…Dhanbad News : अविरल गंगा निर्मल गंगा के तर्ज पर दामोदर नदी का किया जाएगा संरक्षण…
धनबाद शास्त्री नगर के रहने वाले व्यवसायी भुक्तभोगी दीपेश ठक्कर अपनी पत्नी के साथ कार से ड्राइवर को लेकर जोदाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचे थे। ड्राइवर को कार में छोड़कर वह मंदिर चले गए।इस दौरान कुछ उच्चके वहां पहुंच गए. उचक्कों ने ड्राइवर को गरबला कर कार से मोबिल आयल गिरने की बात कही।फिर क्या था ड्राइवर यह देखने के लिए नीचे उतरा।
इसी बीच उच्चके सीट पर पेपर में लपेटकर रखे रुपए लेकर फरार हो गए।मंदिर से व्यवसायी और उनकी पत्नी के लौटने के बाद मामले की जानकारी हुई। फिलहाल पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।धनबाद में अब चोर उच्चको की कानून से मनो डर नाम की चीज ही खत्म हो गई हो तभी तो रात हो या दिन के उजाले बड़े ही मजे से अपने काम को अंजाम देते है।