Dhanbad News : इस्क्रेप लोड ट्रक में अचानक लगी आग, ट्रक जल कर हुआ खाक ,जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Dhanbad News : इस्क्रेप लोड ट्रक में अचानक लगी आग, ट्रक जल कर हुआ खाक ,जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया की ओर से आ रही ट्रक संख्या J H10 S 6537 में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तोर 3 नंबर के पास अचानक आग लग गई।आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल कर खाक हो गई।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुँच कर अग्निशाम की दो गाड़ियों को बुलाया जिसके बाद आग को बुझाया गया तब तक ट्रक पूरी तरह जल कर खाक हो गई।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : डीसीए टी-20 चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन…
वही आधी रात होने के कारण आग लगने का कारण का पता नही चल पाया मौके पर पहुचे केंदुआडीह थाना के प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि झरिया की ओर से आ रही स्केरेप लदा ट्रक में आग लग गई जो पूरी तरह जल चुकी है फिलहाल आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है।आग खुद से लगी है या कोई लगाया है जाँच किया जा रहा जाँच के बाद पता चल पाएगा।