Dhanbad News : ग्रामीण जागरूक बेरोजगार मंच के सदस्यों ने नियोजन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया…
1 min read
Dhanbad News : ग्रामीण जागरूक बेरोजगार मंच के सदस्यों ने नियोजन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के केंदुआडीह के गोधर लहरा मंदिर के समीप ग्रामीण जागरूक बेरोजगार मंच के सदस्यों ने नियोजन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष राजेश गुप्ता उर्फ गांधी ने कहा कि यूसीसी बीएलए आउटसोर्सिंग प्रबंधन को चार माह पूर्व ही नियोजन सहित सात सूत्री मांग पत्र दिया गया था।लेकिन प्रंबधन की ओर से अभी तक सकारात्मक पहल नही किया गया है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की उपायुक्त ने की समीक्षा…
जो आउटसोर्सिंग प्रबंधन के नकारात्मक एवं अड़ियल रवैये को दर्शाता है।जिससे प्रभावित विस्थापितो एवं मंच के कार्यकर्ताओं में कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश व्यप्त है।अगर निर्धारित अवधि के अंदर कंपनी प्रबंधन हमारे मंच के मांगो पर वार्ता की दिशा में सार्थक पहल नही करती हैं तो मंच के द्वारा शांति पूर्वक तरीके से दिनांक 21/12/2020 से कंपनी में अनिश्चित कालीन चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।
इस दरम्यान अगर औधोगिक शांति भंग होती हैं तो इसकी सारी जिम्मेवारी बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग प्रबंधन की होगी।प्रेस वार्ता में अभिषेक राय, हरकुलस चौहान, जितेंद्र सोनकर,सुमित रजक,विक्की रवानी,आकाश कुमार,रवि रवानी,देवु पंडित,मनोज चौहान आदि उपस्थित थे।