
Dhanbad News : फ्रिज के पार्ट्स पुर्जे के दुकान में लगी , ढाई लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक…
NEWSTODAYJ धनबाद जिले के झरिया थाना अंतर्गत थाना मोड़ चौथाई कुल्ही के समीप फ्रिज के पार्ट्स पुर्जे के दुकान में लगी शॉर्टशर्किट,आग से करीब ढाई लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी, दुकान मालिक उमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि यह घटना शनिवार की देर रात्रि करीब 3:00 बजे की है!
स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि आपके दुकान से धुआ निकल रहा दुकान खोल कर देखा फ्रिज के पार्ट्स पुर्जे के सामान धू धू कर जल रही थी, किसी तरह आग पर काबू पाया, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सामान जलकर स्वाहा हो गया, इस आग में लाखों की सामान जल गया।