Dhanbad News : राजकमल के 157 विद्यार्थियों ने स्कूल आकर प्री बोर्ड की परीक्षा दी…
1 min read
Dhanbad News : राजकमल के 157 विद्यार्थियों ने स्कूल आकर प्री बोर्ड की परीक्षा दी…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर धनबाद में दसवीं एवं बारहवीं के 157 विद्यार्थियों ने स्कूल आकर प्री बोर्ड की परीक्षा दी।विद्यार्थी विद्यालय वेश में मास्क लगाएं और सैनिटाइजर लिए विद्यालय पहुंचे।विद्यालय में 10 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अनुशासन व्यवस्था की देखरेख के लिए ड्यूटी में तैनात किया गया था। विद्यालय प्रशासन की नजर अभिभावकों पर थी ताकि विद्यालय गेट के पास भी उनका हुजूम ना लग सके।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई…
विद्यार्थियों से अभिभावकों की सहमति पत्र ली गई तत्पश्चात उन्हें परीक्षा भवन में जाने दिया गया।157 विद्यार्थियों के अलावा शेष विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि सरकार के द्वारा जारी की गई।
गाइडलाइन का मैंने पूर्णतः पालन किया है।21 दिसम्बर के एकदिन पूर्व ही अभिभावकों से बातचीत कर ली गई थी एवं उन्हें कोविड-19 को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी।