Dhanbad News : रेलवे पीड़ित शोषित समाज के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन…
1 min read
Dhanbad News : रेलवे पीड़ित शोषित समाज के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन…
NEWSTODAYJ धनबाद : रेलवे पीड़ित शोषित समाज के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान धनबाद सांसद पीएन सिंह के खिलाफ वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे लगाए। वही रेल प्रशासन के खिलाफ लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि गरीब, मजदूर पर शोषण लगातार जारी है। घटना की फरियाद करने पर सांसद के गुंडे मारपीट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
यहाँ देखे वीडियो।
इन्हीं सब मामलों को लेकर शोषित समाज के बैनर तले उपायुक्त धनबाद को 8 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया। मालूम हो कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के डायमंड क्रोसिंग में बीते दिनों रेल क्वार्टर को रेल प्रबंधन ने कब्जा धारियों से मुक्त कराया था। जिसकी फरियाद करने वहां के स्थानीय लोग सांसद पीएन सिंह के आवास पर गए थे। जहां पर मारपीट जैसी घटना घटी थी। मामले में पुलिस ने जांच की बात कही थी।