Dhanbad News : रेलवे स्टेशन में देर रात लगेज स्कैनर में जांच के दौरान एक देशी पिस्तौल बरामद , एक गिरफ्तार…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : रेलवे स्टेशन में देर रात लगेज स्कैनर में जांच के दौरान एक देशी पिस्तौल बरामद , एक गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात लगेज स्कैनर में जांच के दौरान एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने उक्त लगेज के मालिक जोरापोखर थाना क्षेत्र जामाडोबा निवासी टाटा रिटायर्ड कर्मी राजबली को गिरफ्तार कर लिया। जी आरपी थाना प्रभारी हरि नारायण सिंह तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने शनिवार को मीडिया को बताया कि टाटा जामाडोबा से रिटायर्ड व्यक्ति राजबली अपने परिवार के साथ यूपी के आजमगढ़ जिला स्थित मुजफ्फरपुर जा रहा था।
यह भी पढ़े…Accident : स्कोर्पियो ने मारी धक्का भाई बहन घायल…
वह अपने घर में काफी दिनों से अवैध देसी पिस्टल रखे हुए था। जिसे कपड़ों के बीच में छिपाकर लगेज के साथ गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने गया था। इस दौरान पुलिस को लगेज की जांच में पिस्टल बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में जुट गई है। उक्त व्यक्ति का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस गिरफ्तार रिटायर्ड टाटा कर्मी को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है।