Dhanbad News : रेल कर्मचारी का विभागीय विदाई समारोह आयोजन…
1 min read
Dhanbad News : रेल कर्मचारी का विभागीय विदाई समारोह आयोजन…
NEWSTODAYJ : धनबाद।लोको शेड धनबाद में आज एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें धनबाद लोको शेड के कर्मचारी रामनाथ शर्मा टेक्नीशियन वन 31 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे,जिसका आज विभागीय विदाई समारोह आयोजन किया गया था, रामनाथ शर्मा बहुत ही सुशील और मिलनसार व्यक्ति थे, इस समारोह में सबसे पहले रामनाथ शर्मा को गोल्डन कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा गुलदस्ता देखकर स्वागत किया गया, फिर उनको एन के खवास, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, द्वारा साल उड़ाकर विशेष सम्मान दिया गया, और फिर शर्मा को आर के लकड़ा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, द्वारा माला पहना के सम्मानित किया गया।
फिर बाद में उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बारी-बारी से उनका रेल का प्रति योगदान का बखान किया, रामनाथ शर्मा एक कुशल टेक्नीशियन थे,और 40 बर्ष तक रेल मे नौकरी किये,अंत में उन्हें पुरस्कार देकर विदाई दी गई, इस समारोह में एन के खवास, आर के लकड़ा, गोल्डन कुमार,तीनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अलावे जोगेश्वर महतो, बी एन चेटर्जी, रबिन्दर कुमार,परशुराम सिंह, कैलाश महतो, पीडी सिंह, मनोज कुमार तिवारी, सनी श्रीवास्तव,बजरंगी कुमार राय, मिथिलेश कुमार दास, मुकेश कुमार महतो, चंद्र मोहन मिश्रा, कुमार हर्ष वर्धन,टिंकू बासफोर,और संतोष कुमार, रेल कर्मचारियों ने इस विदाई समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित थे।