
न्यूज़ सुने
|
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही ओभरब्रिज का निर्माण…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया क्षेत्र में आद्रा डिवीजन अंतर्गत भागा रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही ओभरब्रिज का निर्माण के लिए धनबाद के अनुमंडलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने दौरा किया।इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि फुसबंगला भौरा मुख्यमार्ग पर स्थित भागा रेलवे क्रॉसिंग के रास्ते को बंद कर एक वर्ष में ओभरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : जन शिकायत कोषांग की प्रमुख लिपिक को दी गई विदाई…
उन्होनो रास्ते बंद होनो से आम लोगों का डाइभरसन रूट तय करते हुए कहा कि छोटे वाहन जोडापोखर शहीद शशिकांत पांडेय चौक से आवागमन करेंगे जबकि भारी वाहन डिनोबली मोड़ होकर अपना आवागमन करेंगे। वही आद्रा से पहुँचे रेलवे के सीनियर सेक्शन अभियंता ने अनुमंडलाधिकारी को बताया कि पहले तीन पिलर बनाए जाएंगे ओभरब्रिज के लिए रेलवे 11 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा जबकि बाकी 31 करोड़ राज्य पथ निर्माण विभाग द्वारा भुगतान किया जाएगा।इस अवसर पर झरिया सीओ राजेश कुमार को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ओभरब्रिज के निर्माण में रेलवे का सहयोग करे।इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…Coronavirus : झारखंड राज्य में Covid-19 के 261 नए मरीज सामने आए, 3 लोगो की मौत…
जोरापोखर थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह,भागा रेलवे ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, झरिया सीआई श्याम लाल माझी।ओभरब्रिज बनने की पहल पर फुसबंगला में हर्ष का माहौल।आद्रा डिवीजन के डीआरएम से कई वर्ष पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधि समशेर आलम, अशोक झा ने भागा रेलवे क्रॉसिंग पर ओभरब्रिज बनाने की मांग करते आए है।अब जल्द ही आम लोगों को जाम से निजात मिलेगी।