Dhanbad News : रेल यार्ड कोचिंग कम्पेक्स मजदूरों मामले में आया वायरल ऑडियो का सच…
1 min read
Dhanbad News : रेल यार्ड कोचिंग कम्पेक्स मजदूरों मामले में आया वायरल ऑडियो का सच…
NEWSTODAYJ : धनबाद का रेलवे का कोचिंग कॉम्लेक्स झहा इन दिनों साफ सफाई को लेकर मजदूरों की लड़ाई चल रही है एक प्राइवेट कंपनी उर्मिला इंटरप्राइजेज के कुछ पदाधिकारियों के साथ फिलहाल मैनेजर रहे नवीन कुमार को कंपनी द्वारा सस्पेंट कर दिया है वहीं दूसरी ओर कंपनी ने राजीव कुमार को कोचिंग कंपलेक्स रेल यार्ड में साफ सफाई के काम को देखने के लिए नियुक्त किया है।
यह भी पढ़े…NEWSTODAYJ : पत्नी ने पति की गोली मारकर की हत्या, स्वयं को भी मारी गोली…
वहीँ मजदूरों का कहना है कोरोना काल में लोक डाउन जैसी स्थिति में मजदूरों ने कंपनी का साथ दिया हैं वहीं कंपनी के पदाधिकारियों के रवैया से परेशान मजदूरों ने जब आवाज उठाना चाहा तो उनकी आवाज दबाने के लिए मैनेजर रहे नवीन कुमार के द्वारा झूठा केस कर मजदूरों को फसाने की बात की गई।जिसे नवीन कुमार ने बिल्कुल झूठा एवं बेबुनियाद बताया है।वहीँ इस पूरे मामले को लेकर मजदूरो ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन भी किया,पर अब तक ना ही मजदूरो की मांग पूरी हुई ना ही मजदूरों को वापस काम पर लिया गया।
यह भी पढ़े…Coronavirus India : देश से कोविड-19 टीके की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची…
अब इस खेल में हम आप को एक ऐशा ऑडियो मोबाइल रिकॉडिंग सुनाएंगे जिसे सुनकर दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा यह ऑडियो रिकॉर्डिंग में पुलिस से लेकर मजदूरों को मैनेज करने के बाद की जा रही है तूने वायरल ऑडियो का क्या है सच
अब देखना यह बाकी है के मज़दूरों और कंपनी के लड़ाई में क्या मजदूरों को इंसाफ मिल पायेगा या नही।