
Dhanbad News : रेल एसपी आवास स्थित लगी भीषण आग,रेलवे की लाखों की केबल जली धु धु कर मौके पर पहुँची दमकल लगी आग भुझाने में…
NEWSTODAYJ धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हिल कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लगीजिससे रेलवे के लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। आग किन कारणों से लगा है, इसका अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ ने ‘एनिमल केयर वैन’ अभिनेत्रीआयशा जुल्का को ‘गिफ्ट’ दिया…
वही आग बुझाने की कोशिश में स्थानीय और दमकल कर्मी जुटी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल एसपी के हिल कॉलोनी स्थित सरकारी आवास के समीप लाखों रुपए के केबल रखे हुए थे। जिनमें शुक्रवार की दोपहर अचानक धुआं उठता देख लोगों ने विभाग को सूचित किया। जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई है।आग लगने के कारणों का अभी तक किसी ने पुस्टि नही की है।