
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : पुल का टेंडर आवंटित किए जाने के बाद भी विभागीय शीतलता से कार्य रुकी हुई है – राज सिन्हा…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली मोड़ कबाड़ी पट्टी से वासेपुर होकर भूली जाने वाली पथ पर शुरुआत मैं ही वासेपुर पुराना जर्जर पुल की जगह पर नया पुल बनाने का शिलान्यास हुआ है।पुल का टेंडर भी आवंटित कर दिया गया था आज तक एक वर्ष से ऊपर हो जाने के बाद भी पद का कार्य शुरू नहीं किया गया है विभाग से जानकारी देने पर भी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि उस पर आने वाले तीन बिजली का पोल एवं पाइप को हटाया हटाना पड़ेगा।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : सर्वधर्म सामूहिक विवाह के आयोजन की घोषणा की…
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बताया कि मैं खुद पथ निर्माण विभाग ,बिजली विभाग एवं पीएचडी विभाग के अभियंताओं को बुलाकर बात की और आश्वासन मिला कि 5 दिन में शिफ्टिंग का कार्य शुरू करेंगे जिससे पुल का निर्माण कार्य शुरू हो सके किंतु 10 दिनों के ऊपर हो जाने के बाद भी विभाग ने कोई कार्य शुरू नहीं किया है। आज धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जिला उपायुक्त को मामले से अवगत करवाया और कार्य नहीं होने पर उसी पुल पर जाकर धरना पर बैठने की बात भी कही।