Dhanbad News : पोस्ट मैट्रिक कल्याण छात्रवृत्ति के लिए की गई 41 संस्थानों की जांच शुरू…
1 min read
Dhanbad News : पोस्ट मैट्रिक कल्याण छात्रवृत्ति के लिए की गई 41 संस्थानों की जांच शुरू…
NEWSTODAY : धनबाद जिले के पोस्ट मैट्रिक कल्याण छात्रवृत्ति के लिए संस्थाओं का अनुमोदन करने के लिए आज 116 में से 41 संस्थानों के कागजातों की स्क्रूटनी शुरू की गई।41 संस्थानों की जांच सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, यूनिवर्सिटी एग्जामिनर कंट्रोलर, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, श्रम अधीक्षक, आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल तथा जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलसियान ने मिलकर की।
यह भी पढ़े…Against the provisions : व्यापारियों ने आज बुलाया भारत बंद , GST प्रावधानों के खिलाफ…
जांच के दौरान संस्थानों की मान्यता, भौतिक रूप से संचालित है या नहीं, संस्थान का भवन, छात्रों की संख्या तथा पोर्टल पर अंकित डाटा को सत्यापित किया गया।इस संबंध में प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी ने बताया कि जिले के 116 शिक्षण संस्थानों के पोस्ट मैट्रिक कल्याण छात्रवृत्ति को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में 17 फरवरी को जिला स्तरीय समिति की बैठक में 41 संस्थाओं को विचाराधीन रखा गया था। आज टीम ने इन 41 संस्थानों से कागजात मंगाकर जांच शुरू की।