
Dhanbad News : सरकार के नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय आंदोलन , करोड़ो का नुकसान…
NEWSTODAYJ : धनबाद केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ आज पूरे देश में कई ट्रेड यूनियनों के द्वारा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भारत बंद का आवाहन किया गया है. जिसको लेकर कोयलांचल धनबाद के विभिन्न इलाकों में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है।जिले के रणधीर वर्मा चौक पर आज बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने भी आज भारत बंद के समर्थन में रैली निकाली और उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी, जन विरोधी, मजदूर विरोधी कार्य कर रहे हैं।
और सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने का कार्य कर रही है जो आम जनता के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि आज इस हड़ताल को सफल बनाने में बी एस एस आर यू भी कदम से कदम मिलाकर सभी ट्रेड यूनियनों के साथ है. उन्होंने कहा कि आज का बंद असरदार होगा और केंद्र सरकार को हर हाल में फैसला बदलने पर विवश होना पड़ेगा।