
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता पाई…
NEWSTODAYJ : धनबाद के राजगंज थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता पाई है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने मीडिया को बताया कि बरवाअड्डा स्थित चरणी होटल के मालिक सह ट्रांसपोर्टर हर्षवर्धन सिंह के द्वारा सूचना दी गई कि उनके ड्राइवर के द्वारा अवैध तरीके से ट्रक में शराब लोड कर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया एवं दोनों वाहन चालकों को जेल भेज दिया है ।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : प्रकृति प्रेमियों का है अलग धर्म–सरना, सरकार के इस फैसले के बाद मचा बवाल…
मामले में आनंद सिंह उर्फ मुन्ना सिंह नामक शख्स की तलाश पुलिस कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसी शख्स ने शराब गाड़ी में लोड करने का काम किया था। जब्त किए गए शराब में 130 बोतल विदेशी शराब एवं लगभग साढ़े सात सौ बोतल देशी शराब शामिल है।ट्रक बरवाअड्डा से पंजाब स्क्रैप लोड कर जा रही थी।