Dhanbad News : पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध कोयला के साथ गाड़ी जब्त…
1 min read
Dhanbad News : पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध कोयला के साथ गाड़ी जब्त…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा ईसीएल के सुरक्षा टीम तथा सीआईएसएफ की टीम और निरसा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चप्पापुर ecl एरिया में छापेमारी कर वृहद पैमाने पर अवैध कोयले के साथ एक 407 वैन(गाड़ी )जप्त किया जिसमें लगभग 4 टन अवैध कोयला लोड था। आपको यह बता दें कि उक्त ecl एरिया में छापेमारी करने के दौरान पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया दूसरी ओर कोयला चोर भागने में सफल रहे।
अवैध कोयला लदे 407 गाड़ी को निरसा थाना ले आई। थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार किसी प्रकार की अवैध कोयला कि कारोबार को नहीं चलने देंगे साथ ही साथ उन्होंने कॉल माफिया को सख्त निर्देश दिए कि सुधर
जाओ नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहो निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह लगातार छापामारी करके कोल माफियाओं के कमर तोड़ चुके हैं आपको बता दें कि हाल के दिनों में ही सोनबाद से एक और 407 गाड़ी जप्त किया गया था।