Dhanbad News : पुलिस एवं CISF के बीच कोयला चोरो के साथ झड़प , आधा दर्जन अधिकारी घायल…
1 min read
Dhanbad News : पुलिस एवं CISF के बीच कोयला चोरो के साथ झड़प , आधा दर्जन अधिकारी घायल…
NEWSTODAYJHAARKHAND:धनबाद : कोयला चोरों का मनोबल बढ़ा पुलिस के जवानों पर हमला गाड़ी को किया गया छतिग्रस्त ,कापासेड़ा आउटसोर्सिंग में अहले सुबह कोयला चोरों ने पुलिस के साथ की नोकझोंक फिर पुलिस के गाड़ी पर किया पत्थर बाज़ी इस दौरान गाड़ी के सीसे भी टूट गए ,आप को बतादे दर्शल मामला है निरशा के ईसीएल मुगमा एरिया के कापासरा कोलयरी का जहाँ चोरो को कोयला चोरी से रोकने गए का प्रयास किया जा रहा था।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : दुकान उजाड़े जाने का विरोध , समस्याओं से संबंधित मांग पत्र उपायुक्त को सौपा…
पर चोरो ने उल्टे ही सीआईएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया इस दौरान सीआईएसएफ के कुछ जवान भी घायल हो गए।वहीँ मौके एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया के कोयला चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है यह घटना काफी निंदनीय है ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : मारवाड़ी युवा मंच तथा रेड क्रॉस के संयुक्त ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया…
एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने यह भी बताया कि दरअसल कोयला चोर कोयला चोरी की नियत से आए थे सुरक्षा गार्ड की ओर से चोरों को मना किया गया तो चोरों ने अपना रंग दिखाते हुए सुरक्षा गार्ड के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उग्र हो गए और फिर से जब के जवानों पर भी पत्थरबाजी करने लगे जिसमें कुछ जवान घायल हो गए हैं