
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : पर्जन्य बीएड काँलेज मे गाला फेयरवेल आयोजित…
NEWSTODAYJ धनबाद : पर्जन्य बीएड कालेज पहाडपुर मे 2018-2020 सत्र के पूर्ववर्ती छात्रों को लेकर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि बीबीएमकेयु के कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव सिन्दरी विधायक सह काँलेज सचिव इन्द्रजीत महतो, उप कुलपति अनिल कुमार महतो कालेज की प्राचार्या स्मृति नागी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात विधायक इन्द्रजीत महतो ने कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव को शाँल भेट कर स्वागत किया एवं प्राचार्य स्मृति नागी ने फुलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
जिसके बाद पूर्ववर्ती छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर नये छात्रों का स्वागत किया।वही निवेदिता कुमारी ने आनेवाला पल जानेवाला है हो सके तो जिन्दगी बिता दो पल जो जानेवाला है।गीत गा कर तथा अविनाश कुमार ने अपने मधुर आवाज से सभी लोगो का दिल जीत लिया।वही विधायक इन्द्रजीत महतो ने कहा ऐसे शिक्षक बने जिससे अपने साथ साथ कॉलेज एव राज्य का नाम रोशन करे और समाज तथा राष्ट्र का नाम ऊचा करे।आप अपने चिन्तन कर बेहतर शिक्षक बने।समाज मे बेहतर कार्य करे। राष्ट्र निर्माण मे एक शिक्षक का अहम योगदान होता है। वही कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा की प्रशिक्षु शिक्षक निर्भीक हो अपने दायित्व को समक्षे और देशी पद्धति को विकसित करे देश प्रगति की और जायेगा।
पर्जन्य बीएड कालेज मे पढने वाले छात्र समाज निर्माण मे जुटे और आर्दश बने।इस मौके पर कालेज प्रबंधक के द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक को सम्मानित किया गया जिसमें बेस्ट फिमेल संगीत का अवार्ड से निवेदिता को बेस्ट मेल संगीत अर्वाड से अर्जित सिंह बेस्ट एथलीट का खिताब मेल मे मन्टु फिमेल मे पूनम कुमारी को दीनबंधु को आलराउंडर अर्वाड से नवाजा गया वही मिस पर्जन्य का खिताब श्रेया कुमारी को दिया गया।