
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : मुंबई हाई कोर्ट के प्रतिनिधि तथा धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने कॉस्मेटिक दुकान में औचक छापेमारी किए…
NEWSTODAYJ धनबाद : झारखंड के धनबाद में मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के बाद हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के प्रतिनिधि, मुंबई हाई कोर्ट के प्रतिनिधि तथा धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने सदर थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ कब्रिस्तान रोड स्थित राधे कॉस्मेटिक दुकान में औचक छापेमारी किए।जिसमें दुकान से हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की कई कॉस्मेटिक की नामी ब्रांड नेम की कई नकली कॉस्मेटिक वस्तुएं बिक्री करते पाया गया।
यह भी पढ़े…Crime News : पुलिस ने चोरी का हाइवा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार…
जिन्हें छापेमारी दल ने जप्त कर लिया है। वही कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि धनबाद में भारी मात्रा में कंपनी के कॉस्मेटिक आइटम की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। जिसकी सूचना हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड को मिली। कंपनी ने मुंबई कोर्ट में एक पिटीशन डालकर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी की। प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि नकली कॉस्मेटिक आइटमस का दुष्प्रभाव इतना है कि उनके इस्तेमाल से कैंसर और कई जानलेवा बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस प्रकार के अनैतिक और गैर कानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे कि नकली उत्पाद बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।