Dhanbad News : धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया प्रारंभ , किसानों को प्रति क्विंटल किया जाएगा ₹2050 का भुगतान…
1 min read
Dhanbad News : धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया प्रारंभ , किसानों को प्रति क्विंटल किया जाएगा ₹2050 का भुगतान…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया धनबाद जिले में शुरू हो गई है। किसानों को एसएमएस के माध्यम से इसकी सूचना दी जा रही है। किसानों को प्रति क्विंटल ₹2050 का भुगतान किया जाएगा।इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर धान की खरीद प्रारंभ कर दी गई है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : सीपीएल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन…
इस संबंध में किसानों को एसएमएस से जानकारी पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना सूखा एवं गुणवत्तायुक्त धान लेकर अपने नजदीकी पैक्स में पहुंचे। उन्हें प्रति क्विंटल ₹2050 का भुगतान किया जाएगा। भुगतान की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाएगी।