
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का कोयला उद्योग में असर…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया में इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, एक्टू आइयूटीयूसी, बिहार कामगार कोलियरी यूनियन सहित अन्य संगठनों की गुरुबार को एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का कोयला उद्योग में असर दिखा। झरिया कोयलांचल में बीसीसीएल और ईसीएल की कोयला खदानों में उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित है।कोयला उद्योग में हड़ताल को सफल बनाने के लिए सुबह से ही मजदूर संगठनों के नेता सक्रिय दिख रहे हैं। कोलियरियों के कांटा और डिस्पैच सेंटर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : 50 हजार घूस लेते ACB ने रंगे हाथ ASI को किया गिरफ्तार…
रेल साइडिंगों में लोडिंग पूरी तरफ ठप था। ट्रेड यूनियंस और विभिन्न संगठनों की हड़ताल का असर लोदना क्षेत्र बीसीसीएल के 10 एरिया में मिलाजुला असर रहा। वहीं कुजामा साइडिंग क्षेत्र में बंदी का व्यापक असर दिखा। कुजामा रेलवे साइडिंग सुनसान पड़ा था।
यह भी पढ़े…Constitution Day : पीएम मोदी बोले – 26/11 हमला भारत भूल नहीं सकता…
साइडिंग के प्रवेश द्वार पर ट्रेड यूनियन का झंडा लगाकर उसे बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया ।हड़ताल का असर बैंकों में भी दिख रहा है। झरिया शहर स्थित सभी बैंकों के गेट आज नहीं खुले। कर्मचारी बैंक के सामने जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।