Dhanbad News : पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर में मिले बम को,बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय अब कोई खतरे की बात नही…
1 min read
पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर में मिले बम को,बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय अब कोई खतरे की बात नही
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में रांची से बम निरोधक दस्ता थोड़ी देर में पहुंचेगी धनबाद के पुराना स्टेशन धनबाद के पुराना स्टेशन इलाके के रेलवे क्वार्टर में बम की सूचना से हड़कम्प मच गया है।मौके पर धनसार थाना प्रभारी पहुंचे हैं एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है।टीम रांची से चल चुकी है।फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। आस पास के किसी भी लोगो वहां जाने नही दिया जा रहा है।वहीं मीडिया से बात करते हुए धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात एक अपराधी को पकड़ा गया था।
यहाँ देखे वीडियो।
जिससे पूछताछ के बाद पता चल की रेलवे के द्वारा सील किये गए क्वार्टर में बम बनाने का काम कुछ अपराधी किस्म के लोगों के द्वारा किया जाता है।फिर पूरे दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुची है।रांची एवं गिरिडीह से आए बम निरोधक दस्ते ने रेलवे के क्वार्टर में एक मिनरल वाटर के कार्टून में छिपा कर रखे तीन सूत्री बम को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया हैं।वहीं मौके पर मौजूद धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल बम को निष्क्रिय कर दिया गया। अब किसी तरह के खतरे की कोई बात नही है।