Dhanbad News : हथियार के बल पर अपराधियों ने एक बार दिया घटना को अंजाम…
1 min read
Dhanbad News : हथियार के बल पर अपराधियों ने एक बार दिया घटना को अंजाम…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भागाबांध ओपी अंतर्गत भगाबांध कोलियरी में बीते रात 40 से 50 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने हत्यार के बल पर धाबा बोल कर बीसीसीएल कर्मीयो को हथियार दिखा कर लूट पाट किया।
यहाँ देखे वीडियो।
जिसमें कर्मियों के मोबाइल और पैसा भी छीन लिए गए।वही बीसीसीएल कर्मी ने बताया कि 40 से 50 कि संख्या में आये अपराधीयो ने पहले सभी कर्मियों को हत्यार दिखा कर काफी डराया उसके बाद करीब 370 मीटर केबल जो कि समरसेबल में लगाया जाता है उसे लेकर चलते बने जिसकी क़ीमत करीब चार लाख का बताया जा रहा है।