
Dhanbad News : नुक्कड़ के माध्यम से गीला कचरा का सदुपयोग करना सिखाया गया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला दिनांक 28 फरवरी 2021 दिन रविवार आज समाधान संस्था और नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता नुक्कड़ नाटक कर लोगों को बताया गया कि गीला कचरा का उपयोग कैसे करें यह बताया गया धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ प्रदर्शन किया गया नुक्कड़ के माध्यम से यह बताया गया कि गीला कचरा का उपयोग कैसे करना है
लोगों को समझाया गया कि मोहल्ले के बीच एक गड्ढा खोदकर सभी लोग गीला कचरा उसी में डालें और वह गीला कचरा कुछ ही दिनों में खाद का रूप ले लेता है और उसका प्रयोग पेड़ पौधों में डालकर मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने में किया जा सकता है आज के इस नुक्कड़ कार्यक्रम में लोगों ने बहुत ही।
ध्यान पूर्वक इस नुक्कड़ को देखा और कुछ सीखा और उन्होंने बताया कि आज के बाद से हम सब मिलकर गीले कचरे को उपयोग में लाएंगे और अपने समाज को अपने देश को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाएंगे सब ने मिलकर शपथ भी लिया आज के इस कार्यक्रम में समाधान के संस्थापक श्रीमान चंदन सिंह समेत बिट्टू रविंद्र रोशन उत्तम संतोष राघव साहिल इत्यादि मौजूद रहे।