Dhanbad News : रात के अंधेरे में नही बल्कि दिन के उजाले में अपराधी दिनदहाड़े चोरी की वारदात…
1 min read
Dhanbad News : रात के अंधेरे में नही बल्कि दिन के उजाले में अपराधी दिनदहाड़े चोरी की वारदात…
NEWSTODAYJ : धनबाद।कोयलांचल में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं।रात के अंधेरे में नही बल्कि दिन के उजाले में अपराधी दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।ताजा मामला पुटकी थाना क्षेत्र के स्टाफ कॉलनी का है।यहां के रहनेवाले बीसीसीएल कर्मचारी सुब्रतो दत्ता के घर से दिनदहाड़े नकदी समेत लाखों के गहने लेकर चोर फरार हो गए।भुक्तभोगी के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।सुब्रतो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी कार लेकर वाश कराने के लिए गए हुए थे।वापस लौट कर जब आए तो देखा कि अलमीरा व उसका लॉकर खुला हुआ है।लॉकर में रखे नकदी समेत जेवरात गायब है ।भुक्तभोगी ने 18 हजार नकदी समेत दस से बारह लाख जेवरात की चोरी होने की बात कह रहे हैं।उन्होंने कहा कि मां घर पर अकेली थी।उस वक़्त यह घटना घटी है।माँ शौच के लिए गई हुई थी।कमरे का दरवाजा खुला हुआ था।