Dhanbad News : कोयला भवन मुख्यालय गेट के समीप शिक्षकों ने बकाया वेतन भुगतान करने को लेकर की मांग
1 min read
Views : 1231
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बीसीसीएल अंतर्गत 75 स्कूलों के 275 कोलयरी शिक्षकों को पिछले 25 माह से वेतन भुगतान नही किया गया है. वेतन नही मिलने से शिक्षकों के स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और इसी वजह से उन्होंने अपनी मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत कोयला भवन मुख्यालय भवन के समीप कोयला खदान शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय सत्याग्रह किया और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. वही संघ के महामंत्री सीडी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के 75 स्कूलों में 275 कोलयरी शिक्षक पढ़ाने का काम कर रहे है. बीसीसीएल उनलोगों को मात्र 5 हजार का वेतन देती है, लेकिन 25 माह से वह वेतन भी भुगतान नही किया गया है. बीसीसीएल प्रबंधन से बकाये वेतन को लेकर कई बार वार्ता किया गया लेकिन भुगतान की दिशा में अब तक कोई पहल नही हुआ है.
यह भी पढ़े….Dhanbad News : सिम्फर में प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
आंदोलन के तहत नाराज़ शिक्षकों ने कहा की अगर आज मांग पूरी नही हुई तो आने वाले समय मे वो रणधीर वर्मा चौक में प्रबंधन का पुतला दहन कर विरोध करेंगे.