Dhanbad News : “राष्ट्रीय” खिलाड़ियों ने Volleyball day को केक काटकर “धूमधाम” से मनाया…
1 min read
Dhanbad News : “राष्ट्रीय” खिलाड़ियों ने Volleyball day को केक काटकर “धूमधाम” से मनाया…
NEWSTODAYJ : धनबाद सेंटर के राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल दिवस को केक काटकर धूमधाम से मनाया।धनबाद वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में आयोजित वॉलीबॉल दिवस के अवसर पर महासचिव सहित महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एक बड़ा सा केक काटकर वॉलीबॉल जयंती को धूमधाम से मनाया 9 फरवरी 1895 आज ही के दिन सर विलियम जॉर्ज मोरगन ने मिंटो नेट से वॉलीबॉल का नामकरण किया.
गया था आज ही के दिन पूरा विश्व वॉलीबॉल दिवस के रूप में मना रहा है इसके पूर्व महासचिव ने सर मोरगन के तस्वीर पर फूलों का माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया साथ ही साथ सभी खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल पर पुष्प चढ़ाया इस मौके पर खिलाड़ियों ने बैलून और आतिशबाजी से वॉलीबॉल डे को धूमधाम से मनाया।जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल जितेन कुमार शत्रुघ्न पाल पंकज कुमार गजेंद्र कुमार रोहित मिश्रा नीतीश अजय सालवी नीतू मौसमी नीसी मनीषा सायमा पूजा अनुपम निक्की कन्हैया आदर्श नीरज रोहन सूरज अमन सहित खिलाड़ी गन उपस्थित थे।