Dhanbad News : एन एस यू आई का नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान का शुभारंभ…
1 min read
Dhanbad News : एन एस यू आई का नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान का शुभारंभ…
NEWSTODAYJ : धनबाद में जिला अध्यक्ष कुमार अभीरव के नेतृत्व में नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान शुभारंभ किया। एन एस यू आई के राष्ट्रीय संयोजक, सह प्रभारी झारखंड जीतेश मिश्रा की मौजूदगी में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने इस अभियान को शुरू करने की घोषणा की।
एनएसयूआई इस अभियान के जरिये प्रदेश भर के शिक्षित डिग्री, डिप्लोमा धारक युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी। अभियान से जुड़ने के लिए बेरोजगारों को +9172-9080-0850 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। जीतेश मिश्रा ने कहा कि अभियान के पूरा होने पर एनएसयूआई राज्य स्तरीय बेरोजगार युवा सम्मेलन करवाएगी।मिस्ड कॉल करने पर एक लिंक एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा। इसमें ऑनलाइन फार्म भरकर बेरोजगार युवा अपनी शिक्षा और योग्यता का ब्योरा दे सकते हैं। जीतेश मिश्रा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का मोदी सरकार ने वादा किया था, लेकिन यह जुमला साबित हुआ है।
एनएसयूआई बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी के ताजा आंकड़ों और तथ्यों से अवगत करवाएगी। जिला अध्यक्ष कुमार अभीरव ने कहा कि एनएसयूआई सरकार को घेरने के लिए धनबाद जिला में शिक्षित बेरोजगार युवा सम्मेलन करवाएगी। इससे पहले जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम किसान के समर्थन में एन एस यू आई रणधीर वर्मा चौक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । उसके बाद रणधीर वर्मा चौक से भूफोड़ मंदिर तक जिला महा सचिव वाशीद उर्फ टाइगर के नेतृव में रैली निकाली गई । मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बजेंद्र सिंह, पूर्व छात्र नेता सौरव सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी योगेन्द्र सिंह योगी,ओबीसी मोर्चा के मनोज यादव,एन एस यू आई से विकास यादव, विकास दुबे,विश्व विद्यालय अध्यक्ष राजीव पांडेय,
प्रणय सिंह, साकिब जया,आंनद कुमार, मुकेश कुमार, मेहबूब खान, साहिल अंसारी, राज तिवारी, इम्तियाज़ अंसारी,नमन कुमार, विक्की कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार, सोनू सिंह, बबलू कुमार, रमेश शर्मा, सत्यम पांडेय, रूपक मंडल, सन्नी शर्मा, वेदू डे, हसनैन अंसारी, जीतू कुमार, रणवीर पासवान, जितेंद्र सिंह, विनय आनंद, जसिम रजवार, सोम ठाकुर एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।