Dhanbad News : गैंग्सटर प्रिंस खान द्वारा रंगदारी मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के घर गोली मामले में पहुँचे,सांसद पशुपति नाथ सिंह
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद मे प्रिंस खान के द्वारा पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पर 23 मई को फायरिंग की घटना को लेकर धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह रामनरेश सिंह के घर पहुंचे और घटना को लेकर पूरी जानकारी ली इसके बाद सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनबाद के हृदय स्थली हाउसिंग कॉलोनी में सड़क किनारे ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग होना बड़ी बात है पुलिस की कानून व्यवस्था फेल है पुलिस को ऐसे क्षेत्र में लगातार चेकिंग और ब्रैकेटिंग लगाना चाहिए. साथ ही कहा कि आए दिन धनबाद में व्यवसाई कारोबारियों पर हो रहे हमले को लेकर पंचायत चुनाव के बाद आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.
यह भी पढ़े…….Dhanbad News : ठेका श्रमिको ने प्रबंधन पर लगाया शोषण करने का आरोप
मौके पर ठेकेदार रामनरेश सिंह ने कहा कि हम वासेपुर में पीडब्ल्यूडी से सड़क निर्माण का काम लिए हैं इसमें रंगदारी को लेकर प्रिंस खान के द्वारा धमकी मिल रही थी कहा की वासेपुर से आराम मोड़ तक लगभग दो करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रिंस खान व्हाट्सएप कॉल कर और मैसेज कर रंगदारी मांग रहा है और धमकी दे रहा है. बताया कि फरवरी में ही प्रिंस खान धमकी दिया था और इधर फिर एक माह से रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है. पहले 15 लाख मांग रहा था अब 10 लाख मांग रहा है वहीं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि भी जाहिर किए. लेकिन कहा कि ऐसे धमकी मिलने से ठेकेदारों में भय का माहौल होगा और विकास कार्य प्रभावित होगा.