Dhanbad News : दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कोयलांचल में भारत बंद का व्यापक असर देखा गया…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कोयलांचल में भारत बंद का व्यापक असर देखा गया…
NEWSTODAYJ : धनबाद दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज देश भर में भारत बंद का आवाहन किया गया है जिसमें देश की अधिकतर विपक्षी पार्टियां समर्थन कर रही है आज कल अंकल धनबाद में थे भारत बंद का व्यापक असर देखा गया।जिले के बैंक मोड रणधीर वर्मा चौक नेशनल हाईवे जीटी रोड आदि इलाकों में बंद सुबह से ही असरदार दिखने लगा नेशनल हाईवे जीटी रोड पर गोविंदपुर बीच बाजार में झामुमो कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठ गए।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : भारत बंद में अटके दूल्हा – दुल्हन पुलिस ने एस्कॉर्ट कर निकाला…
और उन्होंने जाम लगा दिया जीटी रोड इलेक्शन में सही किलोमीटर तक लंबी जाम लग गई।वही बैंक मोड इलाके में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ रोड पर टायर जलाकर दुकान बंद करवाने के लिए दुकानदारों से अपील की और उन्होंने बंद का समर्थन किया नया बाजार इलाके में कांग्रेस नेता राशिद राजा ने सड़क पर बैठकर धरना दिया और कृषि कानून के विरोध में इस भारत बंद का समर्थन किया उन्होंने केंद्र सरकार पर कानून को वापस लेने की मांग की वही लगभग सभी दल के नेता रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर बंद के समर्थन में प्रकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ इस प्रकार को जल्द से जल्द कानून को वापस लेने की मांग की।