
Dhanbad News : पहाड़ीधार घने जंगल से तेतुलमारी पुलिस ने 5 टन अवैध कोयला छापेमारी कर जब्त किया , अवैध कोयला कारोबार में हड़कम…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पहाड़ीधार घने जंगल मे हो रही थी अवैध कोयले की तस्करी पुलिस ने छापेमारी कर 5 टन अवैध कोयला को जब्त कर थाने ले आए।आपको बतादे कतरास से कोयला स्कुटर व साईकिल के सहयोग से घने – घने जंगल में अवैध कोयला की तस्करी इस कदर होती कि मानो लूट मची हो सुबह की नजारा देख.
आपको स्वंम समझ मे आ जायगी की आखिर पुलिस सड़क पर सुबह सर्वे क्यों नही करते है वही इस छापेमारी से कोयला माफियों में हड़कम मचा हुआ है। तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर के पहाड़ीधार ( नायकडीह ) के समीप सुनसान जंगल से लगभग 5 टन कोयला जब्त किये है।