Dhanbad News : आदर्श गणतंत्र पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र के पीडीएस दुकानों में कार्ड धारी लाभुक को चावल के साथ गेहूं वितरण कि मांग…
1 min read
Dhanbad News : आदर्श गणतंत्र पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र के पीडीएस दुकानों में कार्ड धारी लाभुक को चावल के साथ गेहूं वितरण कि मांग…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर आदर्श गणतंत्र पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र के पीडीएस दुकानों में कार्ड धारी लाभुक को चावल के साथ गेहूं वितरण कि मांग को लेकर गुरुवार को नारायण मानव सेवा आश्रम रघुनाथपुर में धरना दिया। जिला अध्यक्ष ललिता महतो ने कहा कि मांगों की एक और सरकार शहरी क्षेत्र एवं टाउनशिप के पीडीएस दुकानों में राशन कार्ड धारी लाभुक को चावल के साथ गेहूं की वितरण किया जाता है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी दिव्यांग शिविर का आयोजन…
वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के पीडीएस दुकान में राशन कार्ड धारी लाभुकों को सिर्फ चावल वितरण की जाती है। लाभुक गेहूं के लाभ से वंचित रहते हैं ।।ग्रामीण क्षेत्र के किसानों में सिंचाई संसाधन ना होने से गेहूं की खेती भी नहीं कर पाते हैं।।मौके पर ज्योतिष महतो बुटन महत्व गंगाधर महतो महादेव महतो पमिता देवी भाभी देवी मालती देवी कमला महतो उत्तरा देवी बबली देवी गीता देवी जसोदा देवी विमला देवी सोना देवी आदि मौजूद थी।