Dhanbad News : लोदना जीनागोरा एफ पैच में ब्लास्टिंग के दौरान माइनिंग सरदार घायल, स्थिति गंभीर
1 min read
NEWSTODAYJ : बीसीसीएल के लोदना एरिया नंबर दस के अंतर्गत जीनागोरा एफ पैच परियोजना में द्वितीय पाली में ब्लास्टिंग के दौरान माइनिंग सरदार सहित दो घायल हुए।घटना के सबंध में बताया जाता है कि ब्लास्टिंग करने को लेकर कार्य चल रहा था। इसी दौरान डेटोनेटर ब्लास्ट करने से माइनिंग सरदार पिंटू सरदार व मुकेश कुमार चौधरी घायल हुए. घटना के बाद परियोजना में अफरा – तफरी का माहौल बन गया। कार्य के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मीगण इधर – उधर भागने लगे।
घायलों को इलाज के लिए जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया
घटना की सूचना मिलते ही प्रबंधन व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात कर हाल – चाल जाना। मौके पर अखिलेश सिंह,अनिल सिंह, उमेश यादव, छोटू सिंह आदि थे।