
न्यूज़ सुने
|
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : दूध भरा 407 वाहन दामोदर नदी में गिरा, बाल बाल बचे चालक, वाहन क्षतिग्रस्त , कई लीटर दूध बर्वाद…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी बिरसा पुल पे मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे अनियंत्रित होकर दूध भरा 407 वाहन बिरसा पुल से दामोदर नदी में गिरा, बाल बाल बचे चालक, वाहन क्षतिग्रस्त हो गया ,वाहन में भरा दूध भी बर्बाद हो गया,लेकिन इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
दोनों चालक किसी तरह कूदकर जान बचायी, इस संबंध में गाड़ी चालक का कहना है कि हम लोग दूध लेकर टाटा से आ रहे थे तभी एक टेलर हम लोगों को चकमा दिया, और अनियंत्रित हो गया।
हम लोग जान बचाने के लिए पूरी तरह कोशिश किया, मगर गाड़ी पुल से नीचे नदी में गिर गया, हम लोग किसी तरह कूदकर अपना जान बचा लिए।