Dhanbad News : पुरुष वॉलीबॉल टीम झारखंड राज्य सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा…
1 min read
Dhanbad News : पुरुष वॉलीबॉल टीम झारखंड राज्य सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा…
NEWSTODAYJ : धनबाद।गोड्डा के बेथल मिशन स्कूल मैं बीसवीं सीनियर झारखंड राज्य अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में धनबाद पुरुष वॉलीबॉल टीम अपना जगह सुरक्षित किया आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में धनबाद पुरुष वॉलीबॉल टीम ने रांची टीम को 25 20 25 23 25 22 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया 25 फरवरी पूर्वाहन सुबह 9:00 बजे से धनबाद वॉलीबॉल टीम सीआईएसफ सेंट्रल वॉलीबॉल टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगा.
धनबाद की ओर से सेमीफाइनल में संदीप कुमार ,कुणाल कुमार ,आदर्श राज ,आजाद महतो, ने शानदार अटैकिंग और ब्लॉकिंग का प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया उक्त जानकारी धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने बताया फाइनल में पहुंचने पर संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी सूरज प्रकाश लाल प्रमोद कपूर जितेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार पांडे जुबेर आलम भानु प्रकाश लाल ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।