
न्यूज़ सुने
|
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : मास्क पहिना हुआ अनिवार्य , नही तो भरने होंगे जुर्माने , सभी हो जाए सावधान , हर चौक चोरहे पर रहेगी चेकिंग…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रंगतांड पर बिना मास्क के वाहन चालक के खिलाफ सड़क पर उतरे एसडीएम एवं ट्रैफिक डीएसपी सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाले वाहन को विशेष अभियान चलाकर बिना मास्क पहन कर चलाने वाले चालक पर ऑन द स्पॉट फाइन का प्रक्रिया किया जा रहा गया।साथ ही जागरूक भी किए।
यह भी पढ़े…Dhanbad news : सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विनोवा भावे की 126 वे जन्मदिवस मनाया गया…
सभी वाहन चालको को हिदायत देकर पुनः इस रोड पर जब भी निकले तो मास्क पहनकर का जरूर निकले क्यों की कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए मास्क पहनना अति अनिवार्य है। धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि जब दो पदाधिकारी एसडीएम और ट्रैफिक डीएसपी खुद रोड पर उतरे हैं।
मास्क पहनकर तो लोगों को जागरूक होना चाहिए कि ऐसे दो बड़े पदाधिकारी हैं जो हर चीज की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए खुद मास्क पहनकर चलते हैं तो ऐसे में धनबाद की जनता पूरी तरह से मास्क पहनकर वाहन चलाने का आदत बना ले नहीं तो इस तरह की करवाई लगातार जारी रहेगी। धनबाद की हर चौक चौराहे पर बिना मास्क वाहन चलाने वाले चालक पर करवाई किया जा रहा है।