Dhanbad News : मैथन डैम सजधज के तैयार सैलानियों का है इंतजार…
1 min read
Dhanbad News : मैथन डैम सजधज के तैयार सैलानियों का है इंतजार…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा में कोयलांचल धनबाद मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर पर बसा झारखंड का कश्मीर कहे जाने वाले मैथन डैम जो कि झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है। यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं खासकर दिसंबर और जनवरी माह में ज्यादा संख्या में पर्यटक यहां घूमने एवं बन भोग मनाने आते हैं प्राकृतिक का अद्भुत नजारा मैथन डैम में देखने को मिलता है यह नौका विहार मिलेनियम पार्क एवं जिस ओर देखें पानी ही पानी प्राकृतिक का ऐसा संयोग्य मानव की प्राकृतिक मैथन डैम पर अपनी छटा बिखेर रही हो।
जिसके कारण देश के विभिन्न राज्यों से सैलानी यहां आने को अपने आप को रोक नहीं पाते हैं दामोदर वैली कारपोरेशन नए साल आगमन को लेकर तैयारियां चरम पर कर रही है जो कि अंतिम तौर पर चल रही है नौका विहार करने वाले पर्यटक को को सेफ्टी बेल्ट दी जा रही है।
मैथन डैम में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटी जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर प्रशासन देखने को मिल रहा है यहां का मिलेनियम पार्क जहां रंग-बिरंगे तरह-तरह के फूल लगाए गए हैं बच्चों के लिए मनमोहक पार्क भी बनाए गए हैं लॉकडाउन के दौरान यहां सैलानी बहुत कम दिखे थे परंतु लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मैथन डैम में अभी से ही काफी संख्या में सैलानी देखने को मिल रहे हैं।