
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : ट्रेन के सामने आकर युवती ने की आत्महत्या…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कुमारधुबी रेलवे डाउन पोल संख्या 231 के समीप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर एक युवती आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की सम्बंध में बताया जा रहा हैं कि युवती कुछ दिन पूर्व ही मधुपुर से अपने चाचा राजेश कुमार रवानी के घर चिरकुंडा सोनाडंगाल आई थी।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Crime News : पेट्रोल पंप पर बाइकसवार अपराधियों ने की गोलीबारी…
उसके चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी खुशबू का दिमागी हालत ठीक नही था वह घर से बिना किसी को कुछ कहे घर से निकली गई और यह घटना घटी सूचना घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी स्टेशन मास्टर व आरपीएफ की टीम युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।