
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : लोहड़ी पर्व के साथ मकर संक्रांति पर बच्चो ने की पतंगबाज़ी…
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलांचल के धनबाद में लोहड़ी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास साथ शक्ति मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ जहां महिला पुरुष बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया वही विधि विधान के साथ लोहड़ी पर्व को मनाया गया लोहड़ी पर्व के खत्म होते ही ठीक सुबह मकर सक्रांति शुरू होता है।आप को बतादे मकर संक्रांति के अवसर पर एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लोगों पर दिखा।वही बच्चों में पतंगबाजी को लेकर काफी उत्साह देखा गया।शहर के गल्फ ग्राउंड मैदान में आसपास के दर्जनों बच्चों पहुंच कर पतंगबाजी का आनंद लिया।
मौके पर बच्चों ने बताया कि वह लोग विभिन्न मोहल्लों से गोल्फ ग्राउंड मैदान पहुंचे हैं।ताकि वह लोग खुले में पतंगबाजी कर सकें।हालांकि बच्चों ने यह भी बताया कि वह चाइनीज धागा का बहिष्कार किए है और देसीधागा से ही पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं।