
Dhanbad News : ताला तोड़कर आधा किलो चांदी , 20 हजार नगद चोर ले भागे , पुलिस पहुच छानबीन में जुटी…
- सोना-चांदी के व्यवसायी राजकुमार साव के घर का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने आधा किलो चांदी और 20 हजार नकद की चोरी कर ली।
- डिगवाडीह 12 नंबर में ही राजकुमार सोना-चांदी की दुकान चलाता है। शिकायत के बाद जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन थी।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत डिगवाडीह 12 नंबर निवासी सोना-चांदी के व्यवसायी राजकुमार साव के घर का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने आधा किलो चांदी और 20 हजार नकद की चोरी कर ली। घटना के समय घर में कोई नहीं था।
इसका फायदा चोरों ने उठाया। राजकुमार ने मंगलवार को जोड़ापोखर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।राजकुमार साव ने पुलिस को बताया कि रात में पास स्थित पूजा समारोह में भाग लेने पिताजी के घर गए थे। घर में कोई नहीं था।
इसी दौरान चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। डिगवाडीह 12 नंबर में ही राजकुमार सोना-चांदी की दुकान चलाता है। शिकायत के बाद जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन थी। पुलिस ने कहा कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।