Dhanbad News : जमीन माफिया पर ज़बरन जमीन कब्जा करने का आरोप , भुक्तभोगी ने न्याय की गुहार लगाए SSP से…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : जमीन माफिया पर ज़बरन जमीन कब्जा करने का आरोप , भुक्तभोगी ने न्याय की गुहार लगाए SSP से…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पाण्डरपाला भूली के रहने वाले एक परिवार ने भूली ओ पी मैं आवेदन देकर दबंगों पर अपनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े…Babri Masjid : बाबरी विध्वंस पर फैसले के खिलाफ अपील करे सीबीआई : आईयूएमएल…
थाने में शिकायत करने वाली महिला के पति एवं पिता ने बताया कि आजाद नगर भूली का रहने वाला मोहम्मद सज्जाद एवं मोहम्मद जावेद के द्वारा उनके जमीन का बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया लोहे की गेट तोड़ कर गायब कर दिया गया और अब ₹200000 रंगदारी की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़े…Accident : रणधीर वर्मा चौक के समीप दो वाहन के टक्कर में एक घायल…
विरोध करने पर उनके साथ दबंगों के द्वारा मारपीट की गई है और जान से मारने की धमकी दी गई है। पूरे मामले में दबंगों से अपनी जमीन वापस दिलाने एवं उन पर उचित कार्रवाई कर मांग पीड़ित परिवार ने किया है।जिसकी लिखित सिकायत धनबाद एस एस पी से भी की गई है।