Dhanbad News : कोविड 19 वेक्सिनेशन को लेकर उपायुक्त ने मीडिया से साझा की जानकारी,पहला टिका सफाई कर्मी को…
1 min read
Dhanbad News : कोविड 19 वेक्सिनेशन को लेकर उपायुक्त ने मीडिया से साझा की जानकारी,पहला टिका सफाई कर्मी को…
NEWSTODAYJ : धनबाद डीसी ने कोविड 19 वेक्सिनेशन को लेकर शुक्रवार को मीडिया से बात की।बताया कि कुल तीन सेंटर में से दो एप्रूव्ड हुई है धनबाद में टीकाकरण के लिए।उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की गलत जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा न फैलाया जाए वरना आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाई होगी।टिके के एडवर्ष ट्रीटमेंट के लिए भी तैयारियां कर ली गयी है।अगर किसी व्यक्ति को टिका लेने के बाद कोई कम्प्लिकेशन होगी तो उसे तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद यानी दिन के 10:30 के बाद विधिवत टिका करण अभियान शुरू होगी।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए…
कोविड पोर्टल से मिलने वाले डेटा के अनुसार ही कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा।पहली वैक्सीन सफाई कर्मचारी को दिया जाएगा दूसरा वैक्सीन वरिष्ठ चिकित्सक को देना है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : अमन सिंह गिरोह के पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार…
कल से सुबह 7 बजे ही कंट्रोल रूम फँसन में आ जायेगी ।तोपचांची और टुंडी प्रखंड में वैक्सिनेशन करना है।पहले से बीमार व्यक्ति को कोविड वैक्सीन नही दी जाएगी।उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि कल 200 लोगों को टीकाकरण करना है किसी प्रकार का कोई अफवाह के चक्कर मे न पड़े।एक वायल से 10 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।