Dhanbad News : खास निरसा काली मंदिर से 10 गांव को जोड़ने वाली सड़क का पूर्णाधार करेगा ईसीएल…
1 min read
Dhanbad News : खास निरसा काली मंदिर से 10 गांव को जोड़ने वाली सड़क का पूर्णाधार करेगा ईसीएल…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा प्रखण्ड अंतर्गत खास निरसा स्थित नया डांगा काली मंदिर से 10 गांव को जोड़ने वाली सड़क को ईसीएल द्वारा अवरुद्ध किए जाने को लेकर ग्रामीण द्वारा काम को रोक दिया गया था ग्रामीण की मांग थी कि यह सड़क वर्षों से नया डांगा काली मंदिर खास निरसा जो कि लोगों के लिए एक धार्मिक स्थल के रूप में है को ईसीएल द्वारा कोयला निकालने के लिए मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जा रहा है जिससे आसपास के 10 गांव प्रभावित होंगे उसी मामले को लेकर आज ईसीएल मुग्मा एरिया के महाप्रबंधक बी पी सिंह द्वारा स्थल का निरीक्षण किया।
यहाँ देखे वीडियो।
गया निरीक्षण उपरांत बीसी सिंह ने कहा कि ग्रामीण की जो मांग है वह सामाजिक दृष्टिकोण से ठीक है और उनकी मांग को पूरा करने में ईसीएल द्वारा किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी।
यह भी पढ़े…Poisonous liquids : मीटिंग के दौरान DM को दिया पानी की जगह ‘जहर’, प्रशासन में मचा हड़कंप…
इसके पूर्व महाप्रबंधक खास निरसा स्थित नयाडांगा काली मंदिर पहुंच कर मां काली का दर्शन किए वहीं मंदिर संचालक मकखू सिंह ने कहा कि रास्ता विवाद को लेकर जो समस्या थी उसे महाप्रबंधक के साथ वार्ता कर निराकरण निकाल लिया गया है महाप्रबंधक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि रास्ता को अवरुद्ध नहीं होने देंगे और जो ग्रामीण व समाज हित में होगा वही काम करेंगे।