Dhanbad News : किरोसिन तेल छिड़क कर आत्महत्या , जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Dhanbad News : किरोसिन तेल छिड़क कर आत्महत्या , जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। खुद पर किरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक धनसार में अपने पत्नी के साथ ससुराल में ही रहता था।पिछले 10 दिनों से वह घर से कही बाहर नही निकला था।
यहाँ देखे वीडियो।
जिसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी।अचानक मृतक आया और उसने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लिया।वही स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अकसर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। मृतक के भाई के अनुसार मृतक का मारपीट समेत कई तरह के मामले जोरापोखर थाना मे पहले से दर्ज है।वहीं घटना के वक्त पत्नी एक कपड़े की दुकान में काम करती है वह अपने काम पर गई हुई थी और घटना के वक्त घर पर कोई भी नहीं था।धनसार थाना क्षेत्र के नई दिल्ली सीआईएसएफ के पास का घटना है।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने आत्महत्या किया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।