
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : कबड्डी संघ के खिलाड़ियों को ट्रॉफी दे कर कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने बढ़ाया हौसला…
NEWSTODAYJ धनबाद : एक जमाने से हमारे देश मे कबड्डी खेल को लेकर हमेशा लोगो मे एक खुशी देखी जाती है।जैसा के आप सभी जानते है कबड्डी खेल हमारे देश मे बड़े बुजरुर्गो ने भी खेला है और इस खेल को देखने के लिए लोग कोसो दूर से पैदल चल कर खेल देखने पहुँचते थे।
इसी कड़ी में आज धनबाद में भी कबड्डी संघ के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरय प्रायोगिता का आयोजन मेम्को मोड़ धनबाद में किया गया । जिसमें 17 जिले की टिम ने भाग लिया । जिसमें फाइनल मुकाबला जमशेदपुर और धनबाद के बिच हुआ।जमशेदपुर की टिम विजेता हुई।इस कार्यक्रम में मुखआतिथी के तौर पर कॉग्रेस नेता रसीद रज़ा अंसारी रहे ।जिसमें विजेता और उप विजेता टिम को रसीद रज़ा द्वारा ट्रॉफी दिया गया।एवं सारे खिलाड़ियों को और अच्छा खेलने के लिए हौसला अफजाई किया गया।