
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : झारखंड ग्रामीण पुलिस एकता के बैनर तले 14 सूत्री मांगों को लेकर जिले के चौकीदारों ने धरना प्रदर्शन किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के चौकीदार दफादार समिति के द्वारा धनबाद जिला झारखंड ग्रामीण पुलिस एकता के बैनर तले 14 सूत्री मांगों को लेकर जिले के चौकीदारों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इनकी मुख्य मांगे हैं अंचल ग्रामीण चौकीदार को 1. 1. 1990 से जो एसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा है उसे लागू करना, चौकीदार की मृत्यु के दौरान चौकीदार के पुत्र को बहाल करना जोकि थाना प्रभारी के द्वारा ही पारा चौकीदार के रूप में मनोनीत किया जा रहा है,
यह भी पढ़े…Jharkhand News : कोविड-19 के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर दस दुकानों को किया गया सील…
साथ ही एक 1.1.1990 से चले आ रहे वेतन विसंगतियों को दूर करना और एरियर का भी भुगतान करना, साथ ही कहा गया कि जब मैट्रिक पास पुलिस को क्लास 3 का दर्जा दिया जाता है तो फिर मैट्रिक पास चौकीदार को क्लास 3 का दर्जा क्यों नहीं दिया जाता इसे भी लागू करना।धरना के दौरान धनबाद जिला और झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष बीके सिंह ने कहा कि अगर हमारी यह सभी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे हम लोग उपायुक्त का घेराव करेंगे वरीय पुलिस अधीक्षक से वार्ता करेंगे फिर भी अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो रांची में भी धरना प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री से इन मांगों को लेकर मुलाकात करेंगे।