Dhanbad News : झारखंड बिहार बंगाल तीनो जगहों में सबसे बेहतर काम करने वाले हैदर अली – सम्मानित
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : झारखंड बिहार बंगाल तीनो जगहों में सबसे बेहतर काम करने वाले हैदर अली – सम्मानित
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के एक निजी कंपनी द्वारा हैदर अली को किया गया सम्मनित झारखंड बिहार बंगाल तीनो जगहों में सबसे बेहतर काम करने वालो में एक हैदर अली है।जो धनबाद में कई क़र्षो से कंट्रक्शन का काम करते है।
यह भी पढ़े…Motorcycle thief arrested : तीन मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
और कंपनी के लिए एक बेहतर व्यक्ति साबित हुए है।वहीं आज वासेपुर के गुलज़ार बाग इस्तित एक निजी कंपनी के लोगो द्वारा हैदर अली को फूल माला पहना कर एवं शॉल देकर समानित किया गया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए हैदर अली ने बताया के बहुत ईमानदारी और मेहनत के साथ हमने काम को अंजाम दिया है।वहीं इस मौके पर देव भास्कर काकोरी,जय कुमार,समीम खान,मोहम्मद आसिफ अन्य लोग मौजद थे।