
Dhanbad News : झरिया के होरलाडीह में हजरत चिमनी शाह बाबा का 161वा सालाना उर्स मेला की सुरवात हुई…
NEWSTODAYJ : झरिया में हज़रत चिमनी शाह बाबा का उर्स मेला काफी धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन अगले वर्ष उर्स मेला के वख्त ही कोरोना महामारी के कारण लोकडाउन हो गई थी और मेला को समाप्त कर दिया गया था आपको बता दे कि इस दरगाह में काफी दूर दूर लोग आते है.
और अपने लिए मुरादे मांगते है इस बार भी कोरोना महामारी के वजह से मेले को नही लगाया गया मेला कमेटियों के लोगो का कहना था कि हम सरकार के बातों पर पूरी तरह अमल करते हुए इस बार भी मेला नही लगाने का निर्णय लिए है है सिर्फ दरगाह पे चादर पोसी होगी वही पहली सरकारी चादर पोसी बीसीसीएल के दुबारा किया गया।